
PALI SIROHI ONLINE
जवाई बांध की सहायक सेंदला नदी चली पुल पर रात भर हुई तेज बारिश के चलते सेंदला नदी पुल पर चलने से आवागमन हुआ बाधित जानकारी मिलते ही कुमटिया ग्राम पंचायत के उपसरपंच करण सिंह चौहान ग्राम विकास अधिकारी अमित मोबारसा सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल सहित विभिन्न वार्ड पंच नदी स्थल पहुंचे वह व्यवस्थाओं का लिया जाए इस दौरान किसी को भी बहते जल में नहीं उतरने व सावधानी बरतने की हिदायत दी गई
कुमटिया सरपंच कुसाराम गरासिया ने भी अच्छी बारिश की ग्रामीणों को शुभकामना देते हुए बहते तेज पानी में नही उतरने की अपील की जरूरत पड़ने पर नजदीकी सरकारी कार्यालयों में संपर्क करें जिससे की मदद पहुंच सके
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान