
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
पिंडवाड़ा पश्चिम बनास नदी की जाखर नदी की रपटबही कार, चालक सुरक्षित
पिंडवाड़ा: रविवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिम बनास नदी उफान पर है। पिंडवाड़ा में रीको इंडस्ट्री से झांकर गांव जाने वाले मार्ग पर बनी रपट को पार करते समय एक कार तेज बहाव में बह गई।
मौके पर मौजूद रीको के कुछ कर्मचारियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने क्रेन मंगवाकर कार में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, नदी का वेग इतना तेज है कि कार अभी भी फंसी हुई है।
यह पूरी घटना पिंडवाड़ा की है।
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान