
PALI SIROHI ONLINE
आज का पंचांग
पंडित प्रो. विनोद शास्त्री
तिथि संवत् : भाद्रपद, शुक्ल पक्ष द्वितीया, सोमवार दोपहर 12:35 तक रहेगी, विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, मुस्लिम माह रवि उल अव्वल तारीख 1, सूर्य दक्षिणायन, शरद ऋतु, 25 अगस्त।
सूर्योदय कालीन नक्षत्र : उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 03:50 तक, इसके बाद हस्त नक्षत्र रहेगा। सिद्ध योग दोपहर 12:06 तक, इसके बाद साध्य योग रहेगा। कौलव करण दोपहर 12:35 तक, इसके बाद तैतिल करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30) सूर्य-सिंह, चंद्र-सिंह, मंगल-कन्या, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : प्रातः 07:30 से 09:00 तक रहेगा।
दिशाशूल : पूर्व दिशा : यदि जरूरी हो तो मिश्री या सौंफ
खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : अगस्त्य उदय रात्रि 11:51, श्री वराह जयंती, मेला रुणीचा रामदेव प्रारंभ 9 दिन का जैसलमेर राजस्थान, तेलाधर तपस्या जैन ।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 06:07 से 07:42 तक अमृत का, प्रातः 09:18 से 10:53 तक शुभ का, दोपहर 02:05 से 03:40 तक चर, दोपहर बाद 03:40 से सायं 06:51 तक लाभ व अमृत का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष : आज सोमवार को शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का अभिषेक करें, बिल्वपत्र चढ़ाएं, आरती करें और दीप जलाकर पूजा करें, इससे आपको सभी प्रकार के सुख मिलेंगे और भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी। आज सिद्ध योग में कुमकुम का दान करना शुभ फलदायी होता है। आज वराह जयंती के अवसर पर भगवान विष्णु के वराह अवतार का पूजन करें तो सभी संकट दूर होते हैं।