
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने 25 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की है।
कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से कार्यालय आना होगा। अवकाश केवल छात्रों के लिए घोषित किया गया है। कलेक्टर ने सभी संस्था प्रधानों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई संस्था प्रधान इस दौरान स्कूल संचालित करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


