
PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा-राजपूत
आहोर में मेजर दलपत सिंह देवली बलिदान दिवस पर भव्य शौर्य सम्मेलन की तैयारी लेकर बैठक आयोजित।
आहोर-रावणा राजपूत समाज की तहसील स्तरीय बैठक आहोर नगर स्थित हनुमान कॉलोनी सभा भवन में आयोजित हुई, जिसमें हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107वें बलिदान दिवस को लेकर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
मेजर दलपत सिंह देवली का बलिदान दिवस
बैठक में बलिदान दिवस आयोजन समिति के जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया ने बताया कि समाज के आदर्श पुरुष मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस पर 23 सितंबर को जालोर में भव्य शौर्य सम्मेलन आयोजित होगा।
यह कार्यक्रम मलकेश्वर मठ मैदान में होगा, जिसमें जालोर जिले सहित आस-पास के जिलों से समाजबंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।समितियों का गठन और तैयारियां जोरों पर चल रही है।
बैठक में तहसील अध्यक्ष दलपतसिंह राठौड़ ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन पर चर्चा की।
साथ ही आगामी दिनों में ब्लॉक स्तर पर भी बैठकें करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को कई वक्ताओं ने संबोधित किया, जिनमें प्रमुख रहे-: युवा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया तहसील अध्यक्ष दलपत सिंह राठौड़ , परबत सिंह राजावत दलपत सिंह आर्य , बंशी सिंह चौहान, किशन सिंह कवराडा, अशोक सिंह मांगलिया ने बैठक को संबोधित किया.
इसके साथ ही नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष दलपत सिंह राठौड़ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया तथा आगामी 23 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर तहसील स्तर पर संयोजक किशन सिंह राठौड़ कवराड़ा सह संयोजक के रूप में नरपत सिंह पवार ,जोगेंद्र सिंह राठौड,जीतू सिंह मांगलिया , रमेश सिंह जोया हरजी एवं करण सिंह जी मालपुरा को बनाया गया
सभी ने बलिदान दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज की एकजुटता पर जोर दिया। बैठक में मंच संचालक नगर अध्यक्ष भवानी सिंह नाथावत ने किया।
बड़ी संख्या में समाजबंधु रहे उपस्थित
बैठक में कई पदाधिकारी और समाजबंधु मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रहे-जिसमें डूंगर सिंह ,बद्री सिंह ,अशोक सिंह ,पदम सिंह ,बाबू सिंह , गिरधारी सिंह, करण सिंह ,कल्याण सिंह, वीरम सिंह, उम्मेद सिंह, सवाई सिंह ,भंवर सिंह, परबत सिंह , प्रताप सिंह, सूरज सिंह,मोहन सिंह, छतर सिंह,दलपत सिंह , खीम सिंह, शैतान सिंह, नरपत सिंह समेत समाज के वरिष्ठ एवं युवा बंधु मौजूद थे
इस बैठक ने साफ कर दिया कि 23 सितंबर को जालोर में होने वाला शौर्य सम्मेलन ऐतिहासिक और यादगार बनने जा पर जोर दिया।
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान