
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/खीमाराम मेवाडा
सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर सोमवार को परशुराम महादेव के दर्शन करेंगे
पाली, 24 अगस्त। सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर 25 व 26 अगस्त दो दिवसीय पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सिक्किम राज्यपाल माथुर सोमवार, 25 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे कृषि फॉर्म हाउस बेडल फालना से प्रस्थान कर सवेरे 10:15 बजे कुंड धाम परशुराम महादेव पहुंचेंगे जहां वे पूजा व दर्शन कर भोजन लेंगे तथा दोपहर एक बजे यहां से प्रस्थान कर 1:30 बजे रणकपुर पहुंचेंगे और निजी रिसोर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 26 अगस्त को सवेरे 9:30 बजे रणकपुर से पिपलांत्री राजसमंद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई