
PALI SIROHI ONLINE
नयासानवाड़ा-समीपवर्ती राजपुरा गांव के रेबारी मोहल्ले में आटा चक्की के बेल्ट में ओढ़नी फंसने से महिला की मौत हो गई। ग्रामीण व परिजन महिला को लेकर सिरोही जिला अस्पताल गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सिरोही सदर पुलिस अनुसार राजपुरा निवासी खीमाराम पुत्र सवाराम रेबारी ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि भाभी हिरीदेवी पत्नी वागाराम उम्र 41 शनिवार दोपहर 12 बजे आटा चक्की पर गेहूं पीस रही थी। उसी दौरान ओढ़नी का पल्ला चक्की के बेल्ट में आ गया। इससे ओढ़नी गर्दन में फंस गई। मैं चक्की में गेहूं पिसवाने पहुंचा तो देखा भाभी की गर्दन चक्की की बेल्ट में फंसी है।
मैं घबरा गया और तुरंत चक्की बंद कर बचाव के लिए
चिल्लाया। आवाज सुनते ही परिवार सदस्य सहित आस-पास के लोग इक्कठा हो गए। बाद में चाकू की सहायता से महिला के गर्दन में फंसी ओढ़नी काटी। बेहोशी की हालात में उन्हें सिरोही जिला अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार में पति वागाराम भेड़ बकरी चराने का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं। इसमें एक बच्ची और दो बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा पिता के साथ भेड़ बकरी चराने का काम करता है। इसमें एक बच्ची और एक बेटा पढ़ाई करते हैं। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। आटा चक्की के शोर के चलते महिला के चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी।
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान