
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विवाद से विश्वास II योजना से हजारों करोड़ के विवाद सुलझे, जनता को मिले स्पष्ट नतीजे यही असली पारदर्शिता है — मदन राठौड़
तखतगढ 23 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) राज्यसभा में राजस्थान से सांसद मदन राठौड़ ने “विवाद से विश्वास II योजना” की प्रगति और प्रभाव पर वित्त मंत्रालय से महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया। इस प्रश्न पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन में विस्तृत जवाब प्रस्तुत करते हुए योजना की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1249 आवेदन/दावे प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 336 मामलों का निपटारा सफलतापूर्वक किया जा चुका है। यह योजना मुख्य रूप से सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) और रेल मंत्रालय (MOR) की गैर-जेम संविदाओं के विवादों के समाधान हेतु लागू की गई है। आंकड़ों के अनुसार, GeM प्लेटफ़ॉर्म पर निपटाए गए विवादित मामलों की कुल राशि 5557 करोड़ रुपये रही, जिसमें से 4138 करोड़ रुपये का समाधान किया जा चुका है। इसी प्रकार IREPS/MOR पोर्टल के माध्यम से 553.64 करोड़ रुपये की विवादित राशि और 727.08 करोड़ रुपये के दावों को भी सुलझाया गया।
सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार विवाद निपटान की दिशा में गंभीर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “मेरे प्रश्न से यह साफ हुआ है कि सरकार पारदर्शी ढंग से विवाद समाधान की दिशा में कार्य कर रही है और 4138 करोड़ रुपये का निपटारा अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की योजनाएं न केवल सरकार की जवाबदेही और पारदर्शिता की भावना को मजबूत करती हैं, बल्कि व्यापार जगत और उद्यमियों के लिए भी राहत का संदेश देती हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि जनता को योजनाओं की वास्तविक उपलब्धियों की सही और स्पष्ट जानकारी मिले तथा विवादों के त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान का मार्ग प्रशस्त हो।