
PALI SIROHI ONLINE
पाली। प्रतिभाओ को सम्मान
रावणा राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह 24 अगस्त 2025 को, 100 से अधिक को नवाजा जाएगा प्रशस्ति पत्र से
पाली 23 अगस्त। रावणा राजपूत समाज विकास समिति सोसायटी नगर ईकाई की ओर से रविवार को शहर स्तरीय द्वितीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
रावणा राजपूत समाज विकास समिति सोसायटी नगर ईकाई अध्यक्ष एवं एडवोकेट विक्रम सिंह भैंसाणा ने बताया कि सोसायटी नगर ईकाई समाज भवन मे आयेाजित होने वाले प्रतिभावान समारोह मे 100 से अधिक प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर शनिवार को घर घर जाकर समाजबंधुओ को निमंत्रण दिया गया।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सोसायटी रजिस्ट्रेशन जयपूर काॅ आपरेटिव के रजिस्ट्रार रणवीर सिंह परिहार, प्रेरक अतिथि के रूप मे राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक चन्दन सिंह चौहान, जोधुपर डिस्काॅम जालोर के सेवानिवृत अधीक्षक अभियंता पूनम सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक तेज सिंह पंवार, रावणा राजपूत समाज के संरक्षक मूल सिंह भाटी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सिंह सोलंकी होगे। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर बाबू सिंह परिहार, ओम सिंह सोढा आदि जुटे हुए है।
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान