
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले में 3 दिन से बारिश का दौर जारी है। रात भर से रुक-रुक हल्की बूंदाबांदी हो रही हैं। जो सुबह तक जारी रही। पिछले 24 घंटों में जिले में 26 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं। शहर समेत जिले भर में अभी मानसून सक्रिय हैं। जिसके प्रभाव से जिलेभर में बारिश हो रही हैं। शुक्रवार को बूंदाबांदी के साथ फव्वारे जैसी बारिश चल रही हैं।जिले में सबसे अधिक बारिश जालोर जिला मुख्यालय पर 87, आहोर 72, सायला 32 व भाद्राजून 69 एमएम बारिश हुई हैं। इसके अलावा भीनमाल, बागोड़ा, जसंवतपुरा, रानीवाड़ा, चितलवाना व सांचौर में सिर्फ हल्की बूंदबांदी के हुई।
हालांकि इससे पूर्व यहां मंगलवार की रात व बुधवार को दिन में अच्छी बारिश हुई थी। जवाई बांध में अच्छी पानी की आवक के चलते शुक्रवार की सुबह तक करीब 45 फीट तक पहुंच गया है।जालोर में 4 दिन बारिश के आसार
जालोर में अच्छी बारिश के चलते पानी लगातार आने से गुरुवार को सुन्देलाव तालाब ओवरफ्लो हो गया। जिससे तालाब का पानी ज्योतिबा फुले नगर समेत कई कॉलोनियों में भर गया है।
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर में मानसून सक्रिय हैं। जिसके प्रभाव से जालोर में आगामी 4 दिन तक बारिश के आसार हैं। वही आज जालोर में बारिश का येलो अलर्ट, 23 व 24 अगस्त को जिले में ओरेंज अर्न्स्ट व 25 को फिर येलो अलर्ट जारी किया हैं।