
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर के गिर्वा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरुपाल में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार सरूपाल के रेटड़ा फला में संजय (23) पुत्र ईश्वरलाल मीणा आज शाम को घर से करीब 500 मीटर दूर मगरी पर फोन करने के लिए गया हुआ था और वहीं पर बिजली गिरी।
उसके दो मकान होने और दोनों की दूरी होने के कारण इस घर वाले सोच रहे उस घर पर है और वहां वाले सोच रहे दूसरे घर पर है।
आज दोपहर में पड़ोसी गणेश लाल फोन करने के लिए मगरी की तरफ गया तो नजर पड़ी की संजय पड़ा हुआ था।
बताते है कि घर पर टावर नहीं आने के कारण मगरी पर मोबाइल लेकर चढ़ा तब बारिश हो रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से फोन व खाकरे का पेड़ भी फट गया।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


