
PALI SIROHI ONLINE
बाली। भन्दर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ वीरमपुरा में गोचर भूमि के पास पड़ी 33 हेक्टेयर सिवाचक भूमि को गोचर भूमि में शामिल करवाने हेतु बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई भन्दर सरपंच कपूराराम मेघवाल ओर उप सरपंच मुकेश दवे की मौजूदगी में ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया।
आज ग्राम पंचायत भंदर के नेतृत्व में वीरमपुरा ग्राम वासियों के द्वारा गोचर भूमि के पास पड़ी 33 हेक्टेयर सेवाचक भूमि को गोचर भूमि में शामिल करने हेतु जनसुनवाई में ग्रामीण पहुचे ओर उपखण्ड अधिकारी से निवेदन किया गया कि तुरंत ही सेवाचक भूमि को गोचर भूमि में शामिल करने की कार्रवाई की जाए सेवई चक्रभूमि को गोचर भूमि में शामिल किया जाता है तो पशुओं व ग्राम वासियों के हित में रहेगा
इस दौरान सरपंच कपूराराम, उपसरपंच मुकेश कुमार दवे, वीरमपुरा ग्राम वासी नरपत सिंह, प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, जालम सिंह, मोहन भाई ,अमराराम सहित विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान



