
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल शहर के माघ चौक पर मंगलवार को एक बुजुर्ग से लूट का प्रयास किया गया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ कर धुलाई कर पुलिस को सौंप दिया। भागल भीम निवासी वरजांगा राम देवासी बैंक में एफडी तुड़वाने आए थे। वह भागल भीम से टैक्सी किराए पर लेकर शहर पहुंचे थे।
इस दौरान दो युवक लगातार बुजुर्ग की रैकी कर रहे थे। उन्हें लगा कि बुजुर्ग एफडी तुड़वाकर बड़ी रकम लेकर लौटेंगे। बैंक में एफडी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। वरजांगाराम शपथ पत्र लेने कोर्ट पहुंचे। वहीं दोनों युवक भी आ गए। उन्होंने बुजुर्ग से एफडी के बारे में पूछा। वरजांगाराम के मना करने पर दोनों ने 1000 रुपए की मांग की। आरोपियों ने बुजुर्ग के कान की मुरकी जबरन निकाल ली और भागने लगे। वरजांगाराम की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। लोगों ने उनकी धुलाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह भी जांच हो रही है कि क्या इनके पीछे कोई गिरोह है या पहले भी ऐसी वारदात कर चुके हैं। घटना के दौरान माघ चौंक पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।