
PALI SIROHI ONLINE
फलोदी-फलोदी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रामेश्वरलाल पुनासर खुर्द तहसील बापिणी जिला फलोदी में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत था।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, ब्यूरो को शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि रामेश्वरलाल प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी किश्त जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई। उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के निरीक्षण में टीम ने जाल बिछाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और उप अधीक्षक किशन सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को 4 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया।
जांच में पता चला कि आरोपी पहले ही 6 हजार रुपए ले चुका था। इसमें 4 हजार रुपए मांग सत्यापन के दौरान और 2 हजार रुपए उससे पहले लिए गए थे। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।