
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के शिवगंज तहसील के कैलाश नगर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासियों ने सिरोही कलेक्टर और एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक महिला उन्हें परेशान कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब वे गली से गुजरते हैं या आपस में बात करते हैं, तो महिला उनके सामने आकर खड़ी हो जाती है। वह अपने कपड़े फाड़ते हुए झूठे आरोप लगाती है और जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। महिला आए दिन किसी न किसी ग्रामवासी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देती है।
इससे पहले ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत शिवगंज एसडीएम और कैलाश नगर थाना अधिकारी से भी की थी। कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।


