
PALI SIROHI ONLINE
पाली। जोजावर गांव से बासनी की ओर ग्रेवल मार्ग बेरा उचियारड़ा के रहवासी मकान में 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर जोजावर रेंज कार्यालय के वन विभाग की टीम लेकर गए। उसे क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेंद्रसिंह डाबी के निर्देश पर टाड़गढ़ रावली वन्यजीव अभयारण्य जोजावर रेंज अधीनस्थ वनक्षेत्र में छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार बेरा उचियारड़ा के मांगीलाल माली के रहवासी मकान में सोमवार सवेरे चारपाई पर अजगर देख रहवासी लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उपसरपंच नाथूसिंह परिहार एवं गंगासिंह आकर (आशापुरा) कीसूचना पर जोजावर रेंज कार्यालय से एक्सपर्ट मोहब्बतसिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचें। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से अजगर को रेस्क्यू कर बोरे में बंद किया तथा जंगल में छोड़ने के लिए लेकर गए।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


