
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पणिहारी तिराहे स्थित एक होटल के स्टाफ ने जोधपुर के टूरिस्ट पर हमला कर दिया। हमले में टूरिस्ट की व्यक्ति की आंख फूट गई तो दूसरे का पांव तोड़ दिया गया। विवाद की वजह पानी की बोतल बताई जा रही है। टूरिस्ट ने ठंडे पानी बोतल के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया।घटना 14 अगस्त देर रात की बताई जाती है। जोधपुर के कबीर नगर निवासी घायल जाकिर खान व मोबिन खान सिंधी ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जाकिर व मोबिन दोस्तों के साथ माउंट आबू जा रहे थे। रास्ते में पानी के बोतल लेने के लिए वे देर रात को पाली में पणिहारी तिराहे पर स्थित श्रीनाथ होटल रुके। आरोप है कि पानी की ठंडी बोतल के बजाय गर्म बोतल देने पर जाकिर ने बोतल बदलने को कहा। इस दौरान होटल मालिक मनफूलसिंह ने जाकिर के साथ गाली गलौज की। कार से मोबिन भी उतर कर आया। मनफूल और उसके भाई सूरजपालसिंह, तरुण चौधरी, महावीरसिंह समेत 8-10 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि मनफूल व सूरजपाल ने चाकू से हमला किया, जबकि हवाई फायर किए। सोमवार को आईजी राजेश मीणा को दिए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाए कि आरोपी होटल मालिक सूरजपाल सिंह, तरुण चौधरी, मनफूल सिंह व महावीर सिंह आपराधिक प्रवृति के हैं।
आरोपियों के दबाब में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। सदर थाना प्रभारी सहदेव चौधरी का कहना था कि घटना वाली रात को ही घायलों के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी के बाद पुलिस ने होटल मैनेजर समेत दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। एफआईआर में नामजद आरोपियों की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


