
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट स्थित बूसी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में सोमवार को पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेस नेता भूरा राम सीरवी के नेतृत्व में वे जिला कलेक्टर से मिले। अवैध खनन, जर्जर स्कूल भवन और खस्ताहाल सड़कों की दशा जल्द सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव भूराराम सीरवी ने कहा कि बूसी के राजकीय उच्च माध्यमिक भवन की हालत पिछले काफी सालों से खस्ताहाल है। जर्जर के कारण कभी हादसा हो सकता है। बच्चों और स्कूल टीचर्स की जान पर आ सकती है इसलिए इसे जल्द मरम्मत करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में हो रहे बजरी के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही सापूनी से बूसी को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण करवाया जाए। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस दौरान दुर्गाराम घांची, मंगलाराम चौधरी, वरदाराम चौधरी, पिताराम घांची, ताराचंद गर्ग, पीताराम परिहार, अमरसिंह रजपूत, ताराचंद मीणा, चम्पालाल प्रजापत, मांगीलाल चौधरी, शंकर हीरागर, प्रमोद परिहार, रताराम चौधरी, मोहिनुद्दीन, घनश्याम, दीपक, नारायणलाल, एडवोकेट दिनेश, चम्पालाल प्रजापत सहित कई जने मौजूद रहे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान