
PALI SIROHI ONLINE
बेड़वास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेज़ी व कॉमर्स शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
उदयपुर।
गिर्वा क्षेत्र के बेड़वास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से अंग्रेज़ी व कॉमर्स विषय के शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेज़ी विषय के वरिष्ठ अध्यापक का पद लगभग तीन वर्षों से रिक्त है, जिससे कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, कॉमर्स वर्ग में भी 2025 से व्याख्याता का पद रिक्त चल रहा है।
विद्यालय प्राचार्य द्वारा भी विभागीय अधिकारियों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अंग्रेज़ी व कॉमर्स विषय के बिना विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी प्रभावित हो रही है और खेल मैदान व भवन संबंधी समस्याएँ भी बनी हुई हैं।
इस दौरान पूर्व वार्डपंच कन्हैयालाल शर्मा, कमलेश पुष्करणा दीपक माली, दिनेश सोलंकी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई तो विद्यार्थियों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व शिक्षा विभाग से तत्काल आवश्यक कार्रवाई की अपील की है।


चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान