
PALI SIROHI ONLINE
रानी गॉव की गोचर भूमि पर कन्या महाविद्याल निर्माण रोकने हेतु रानी कांग्रेस , गौ सेवक शैतान सिह , मानाराम देवासी पूर्व सेक्शन इंजीनीयर रानी रेलवे ने एस डि एम शिवा जोशी को सौपा ज्ञापन
नगराज वैष्णव
रानी गॉव के बाहर जी एस एस के पिछे कन्या महा विद्यालय के लिए 36 बीगा जमीन का आवटन सरकार द्वारा किया गया है, रानी गॉव पंचायत मे प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को जमीन दि गई, बदले मे सरकार ने दुसरी जमीन गौ सर के लिए दि गई ! इसमे छात्राए सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा , आस पास कॉलेज से फीस कम लगेगी , कोलीफाईड प्रोफेसर पढाए गे, खेल मैदान स्टेडीयम , हास्टल बनेगा , फायदा किसको , आम गरीब आदमी को , रानी डव्लप करेगा, गरीब छात्राए जीरो पैसे मे ग्रेजुएट करेगी , आज रानी की जर जर बिल्डींग मे कॉलेज चल रही है 300 बालिकाए पढ रही है , फायदा किसको गरीब छात्राओ को सोचो समझो, पुलिश थाना भी वही बनेगा , केई सरकारी दफ्तर वही खुलेगे ! जन विकास होगा , हर आदमी की आय मे वृद्धि होगी , प्राईवेट कॉलेज से अच्छा सरकारी कॉलेज का महत्व ज्यादा !
आज रानी कांग्रेस धमेन्द्र जैन ने ज्ञापन दिया मांग की यह कॉलेज – यथा स्थिति रखा जाए
शैतान सिह वरकाना ने ज्ञापन दिया कहा गौसर भूमि रहने दो गौ माता को जीने दो !,
रिटायर्ड रेलवे सेक्शन ई नजीनीयर मानाराम देवासी ने कहा आदि काल से गौ चर भूमी , को चरा गाहा के लिए छोड रखा था, आप गौ माता के साथ अन्याय नही करे ! हमारे इस ज्ञापन द्वारा सरकार तक आवाज पहुँचावे , इस अवसर पर गौ रक्षक शैतान सिह राजपुरोहित , रानी कांग्रेस अध्यक्ष धमेन्द्र जैन , मानाराम देवासी, छोटूसिह , पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रताप मीना, मोहन देवडा , कांतीलाल सेन, जयसिह रानी गॉव, मंछाराम परमार , कपुराम प्रजापत, इस्तीयख खान , मंदन सोलंकी बंजारा, बाबूलाल जांगीड , पार्षद अकरम खान , मांगीलाल रांगी, मोहन चौधरी वरपा, धिसा राम भाटी , चम्पा लाल माली , हंसा राम परमार, भॅवर माली , सोहनसिह राजपूत , रहे ज्ञापन देने मे उपस्थित ! तीन जनो ने दिया ज्ञापन नारे लगाते उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ! मिठेश्वर विकास संस्थान भी यह जमीन अपनी बता चुका है ! विकास मे सहयोग करे !
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान