
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन सरुपगंज की रिपोर्ट
पिंडवाड़ा के झाडोली निवासी युवक की गुजरात के भरुज हूई हत्या परिजन सोमवार को शव लेकर पहुंचे झाडोली गांव में शोक की लहर
पिंडवाड़ा के झाडोली निवासी युवक की अज्ञात बदमाशों ने गुजरात के भरूच में हत्या कर दी युवक झाडोली निवासी प्रकाश कुमार पुत्र पुनमाराम माली की हत्या कर दी
अज्ञात हत्यारों ने हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या कर दी सूचना पर परिजन गुजरात के भरूच पहुंचे जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जहां परिजन शव को लेकर झाडोली पहूंचे झाडोली गांव में शोक की लहर मृतक युवक गुजरात के भरुज बाबा रामदेव कैटरर्स का बिजनेस करता था परिजनों ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


