
PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ 17 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) गणपति महोत्सव को लेकर लगे बोलिया, शनिवार रात्रि आयोजित भजन संध्या के दौरान समस्त नगर वासियों की मौजूदगी में ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति द्वारा आगामी 27 अगस्त से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव पर गांव के गजानंद जी को ले जाने का चढ़ना भारत कुमार व राकेश कुमार पुत्रगण स्वर्गीय अशोक सोनी टासकावावास द्वारा लाभार्थी बने पर उनका ठाकुर जी मंदिर समिति द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एवं शोभा यात्रा को लेकर विपिन चढ़ावो की बोलियां लगाई गई। गजानंद जी के लाभार्थी परिवार द्वारा 26 अगस्त की सुबह ठाकुर जी मंदिर से तखतगढ़ के राजा श्री गजानन जी को गाजो-बाजो के साथ धूमधाम से ले जाया जाएगा। जहां रात्रि विशाल भजन संध्या आयोजन के बाद 27 अगस्त को पुनः ठाकुर जी मंदिर पहुंचा जाएंगे इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, जवानमल माली,गणपत सोमपुरा, मोडाराम कु, रूपचंद सुधार,मनरूप सुथार,जबर सिंह तरवाडा,भूपेंद्र जोशी,मोहनलाल सोनी,जितेंद्र चांदोरा सहित समस्त नगरवासी मौजूद रहे।
