
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो दोस्त रामदेवरा जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए नए कपड़े खरीदकर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।
पाली जिले के कंटालिया के निकट रामाजी का बाड़िया निवासी 24 साल का कैलाश पुत्र दाऊलाल अपने दोस्त प्रकाश पुत्र गमानसिंह के साथ रामदेवरा जाना चाहता था। दोनों दोस्त बाइक लेकर शनिवार शाम को कपड़े खरीदने के लिए कंटालिया गांव आए। वापस घर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में उनकी बाइक के आगे अचानक मवेशी आ गया।
मवेशी से टकराकर बाइक गिर पड़ी। दोनों दोस्त घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सोजत और फिर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। दोनों युवकों के सिर और चेहरे पर जगह-जगह चोटें आईं।