
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-राजस्थान में आज (रविवार) पटवारी के 3,705 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। राज्य के 38 जिलों में 1,030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।
इधर जालोर में भी पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 10 सेंटरों पर आयोजित हो रही हैं। एग्जाम सेंटरों पर सुबह से अभ्यार्थियों की लाइने लग गई। कड़ी चेकिंग के बाद सभी को एंट्री दी।
प्रथम पारी में 394 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सुबह 8 बजे सेंटर के गेट बंद हुए
सुबह से सेंटरों पर परीक्षार्थियों की कतारें लगाना शुरू हुई। 7 बजे से सेन्टर में प्रवेश शुरू किया। इस दौरान महिलाओं के गले, कान व नाक में पहने हुए लोकेट व मंगलसूत्र भी उतारने के बाद प्रवेश मिला। 8 बजते ही सेन्टरों के गेट बंद कर दिए। जिसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को सेन्टर में प्रवेश नहीं दिया गया।
2 पारियों में होनी है परीक्षा
दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को 2 पारियों में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा हैं। यह परीक्षा जालोर जिला मुख्यालय के 10 सेंन्टरों पर आयोजित हो रही हैं। प्रथम पारी में 2496 परीक्षार्थियों व दूसरी पारी में 2496 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं।
प्रथम पारी में रहे उपस्थित अनुपस्थित
प्रथम पारी में जालोर जिला मुख्यालय के 10 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 2496 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 2102 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे और 394 अनुपस्थित रहे।