
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड- सदर थाना क्षेत्र गिरवर निवासी महिला की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। गिरवर चौकी प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि चम्पा देवी पत्नी भोमाराम गरासिया उम्र 23 वर्ष की मौत हुई है। परिजन से बात करने पर सामने आया कि गुरुवार दोपहर में महिला को तेज बुखार आया। वह दवाई लेकर सोयी और रात 3 बजे महिला की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महिला के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सामाजिक वार्ता के बाद शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।


