
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार रात 12 बजे बजते ही शहर के कृष्ण मंदिरों और कई मोहल्लों में सजे पांडाल में कान्हा जन्म की रस्म निभाई गई। घंटे-घड़ियाल, ढोल-नगाड़े, झांझ-मजीरे और मृदंग बजने लगे। शंख की मंगल ध्वनि के बीच पंच गव्य के अभिषेक के साथ पूजन किया गया।
शहर के गीता सत्संग भवन, गोपीनाथ मंदिर, रघुनाथ मंदिर, वेंकटेश मंदिर, खौड़ का बास चारभुजा मंदिर, अमरनाथ नगर (बापूनगर विस्तार) स्थित आइसोन मंदिर में श्रद्धालुओं ने कान्हा जन्म पर नंदलाल भगवान श्रीकृष्ण के जैकारे लगाए। उसके बाद श्रद्धालुओं में मिश्री माखन का प्रसाद वितरित किया गया। उसके बाद शहरवासी घर की और रवाना हुए। घर आकर कर श्रद्धालुओं ने व्रत खोला। रात 12 बजे भैरूघाट चौराहे पर युवाओं ने दही हांडी फोड़ी। कई मंदिरों में रात 12 बजे तक भजन-कीर्तन भी हुए।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पाली शहर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में विशेष सजावट की गई। शहरवासी दोस्तों और परिवार के साथ ठाकुरजी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। आकर्षक लाइटिंग और प्रभु के विशेष श्रृंगार के साथ सेल्फी भी ली।श्रद्धालु ने मंदिरों में पहुंचकर जयकारे भी लगाए। वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से जन्मोत्सव को लेकर भी पूरी तैयारी की गई। रात साढ़े 12 बजे प्रसादी वितरण के लिए विशेष पैकेट तैयार किए गए, जिससे भक्तों को परेशानी नहीं हो।
शहर के गीता सत्संग भवन, गोपीनाथ मंदिर, रघुनाथ मंदिर और वेंकटेश मंदिर, अमरनाथ नगर (बापूनगर विस्तार) स्थित आइसोन मंदिर में आकर्षक सजावट की गई।
गोपीनाथ मंदिर में आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। शहर के पानी दरवाजा आंखों के हॉस्पिटल के बाहर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए, जहां शहरवासी सेल्फी लेते नजर आए। सुरक्षा को लेकर मंदिरों के बाहर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान