
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मारवाड़ गोड़वाड़ में फिर इंद्रदेव मेहरबान फसलों को मिला जीवन दान किसानों के खिले चेहरे,जवाई बांध गेज पहुंचा 43.25 फिट सिंदरू बांध में बढ़ने लगी आवक
तखतगढ 16 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में रूठा मानसून के बाद आखिर 19 वे दिने शुक्रवार देश शाम से फिर इंद्रदेव मेहरबान हुए और सुमेरपुर उपखंड सहित तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र एवं देसूरी बाली और जवाई जल ग्रहण क्षेत्र में रुक रुक कर अच्छी बरसात होने से फसलों को मिला जीवन दान और किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान लेकिन एक बार फिर जवाई के गेज में बढ़ोतरी होने लगी है। जबकि सहायक सेई बांध कैचमेंट क्षेत्र में अभी भी बरसात की कमी के कारण न के बराबर सेई का गेज अभी भी स्थिर बना हुआ है। जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 42 एमएम बरसात दर्ज हुई है जबकि तखतगढ़ में 22 एमएम तथा खिवांदी-बांकली मे 25 एमएम बरसात दर्ज हुई है। शनिवार को दिनभर मौसम पूरी तरह शुल्क रहा और उम्र भरी गर्मी से आमजान परेशान रहे। बीती रात्रि को रुक रुक कर मूसलाधार हुई बरसात एवं सेई बांध से धीमी गति से हो रही आवक से जवाई का गेज शनिवार शाम 5:00 बजे 43.25 फीट पार हो चूका है। जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार शनिवार शाम 5:00 बजे 61. 25 फीट के साथ 7327.50 एमसीएफटी केपेसिटी वाले पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 43.25 फीट के साथ 3525.50 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है।
लेकिन जवाई बांध की कैपेसिटी के अनुसार अभी भी आधे से ऊपर खाली है। कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र मैं अच्छी बरसात होने से शनिवार को सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की आवक होने से 11 फीट के साथ 118.36 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। वही 6.6 फिट भराव क्षमता वाला गलदेरा बांध का शनिवार को गेज 6.0 फिट के साथ 27.154 एमसीएफटी पानी है।
जबकी चाणोद बांध का गेज 1.5 मीटर के साथ 35.34 एमसीएफटी पानी है। मुकुंद सागर का गेज 1.25 मीटर के साथ 7.8205 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार शनिवार को 10.93 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध का गेज घटने से 3.10 मीटर के साथ 463.80 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 7 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे 14.10 मीटर के साथ 101.450 एमसीएफटी पानी मौजूद है।


