
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के चीफ इंजीनियर सौरभ कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सिरोही में जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने सिरोही को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित स्वरूपगंज-बागरा रेलवे लाइन के सर्वे की जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने 96 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के सर्वे के लिए 2.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस परियोजना से क्षेत्र के 10 लाख से अधिक लोगों को लाभमिलेगा।
बैठक में भाभर से सांचौर होते हुए बाड़मेर तक नई रेल लाइन के सर्वे पर भी चर्चा हुई। सांसद चौधरी के प्रयासों से इस सर्वे के लिए 9.65 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। केंद्र सरकार ने राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज तक नई रेल लाइन के प्रथम सर्वे को मंजूरी दी गई है।