
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज में भाजपा नगर मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई। स्थानीय डाक बंगला में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी ने बैठक की अध्यक्षता की। राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि वाजपेयी देश के जननेता और सभी के प्रेरणा स्रोत थे। डॉ. भंडारी ने वाजपेयी की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मंडल महामंत्री कुंदनमल राठी ने बताया कि कार्यक्रम में वेनाराम प्रजापत, अर्जुन माली, राजेन्द्र पुरोहित, महेंद्र दवे, प्रकाश खंडेलवाल, मोहनलाल माली, गंगाराम गोयल, इस्माइल खान और प्रधान पति बिशन सिंह कैलाश नगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।