
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर-वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल के छात्र शिवराज चौधरी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम में शानदार सफलता अर्जित की है। वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल सुमेरपुर के होनहार छात्र शिवराज चौधरी ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम में शानदार सफलता अर्जित की है। शिवराज ने इस परीक्षा में राज्य में तृतीय स्थान के साथ 90.56 % अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर संस्थान निदेशक डॉ. नारायण बिश्नोई एवं संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने छात्र को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि शिवराज ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान बल्कि पूरे सुमेरपुर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
शिवराज चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों एवं विद्यालय के श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण को दिया। उन्होंने कहा कि सतत परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।
शिवराज की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार सहित स्थानीय शिक्षा जगत में खुशी की लहर है। साथी विद्यार्थियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। यह सफलता वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान