
PALI SIROHI ONLINE
रानी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया
नगराज वैष्णव
रानी आज भारतीय जनता पार्टी रानी शहर मंडल अध्यक्ष हरिश गहलोत के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कि गई , स्थान KD रेल्वे फाटक के सामने, प्रताप बाजार मे समपन्न हुआ।
इस कार्य कर्म मे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य, रहे उपस्थित, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत ने अटल बिहारी वाजपेयी की जिवन पर प्रकाश डाला सरकारे आती रहे गी जाती रहेगी , . पाली भाजपा जिला महा मंत्री नारायणलाल कुमावत एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त किये अपने पहले प्रोग्राम मे , दिनेश जैन ने भी अपने विचार रखे ,
अटलजी की जिवनी पर प्रकाश डाला , अटलजी की तस्वीर के आगे दिप जलाकर श्रद्धाजली दि ! सभी कार्य करताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये !
नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव, कुशलराज मेहता , मुकेश भण्डारी , भरत बोराणा , रवि धोका, शंकरसिंह , अशोक अरोडा, राहुल सोनी, प्रवीन ऐरन, कुन्दनसिह , ईश्वर सिह, इन्तज़ार अली, गोविन्द परमार , डायाराम चौधरी , चेतन सुथार, पदमसिह, महेश कुमार, जोधाराम, सवाराम मेगवाल, किरण ग्वारिया, राजेन्द्रसिंह सरदार, जयंतिलाल जैन राजा, बाबू लाल भाट , पवन मेवाडा रहे उपस्थित !
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान