
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 5 साल की मासूम स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान उसे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में लड़की का पैर फेक्चर हो गया। ऐसे में उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया।
स्कूल गेट के बाहर हुआ हादसा
पाली शहर के नया गांव इंद्र विहार में रहने वाले प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी 5 साल की बेटी निशा शुक्रवार को इंद्र विहार स्थित सूरज स्कूल गई हुई थी। स्कूल के गेट के बाहर निकली ही थी कि तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए।
मासूम का पैर फ्रैक्चर
स्कूल के स्टाफ ने स्टूडेंट के परिजनों को हादसे की सूचना दी और उसे हॉस्पिटल ले गए। इस हादसे में बालिका का एक पैर फेक्चर हो गया। स्कूल के बाहर लगे CCTV फुटेज में एक संदिग्ध बाइक सवार नजर आया। घटना को लेकर बच्ची के पिता ने थाने में रिपोर्ट भी दी ताकि अज्ञात बाइक सवार की तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।