
PALI SIROHI ONLINE
पाली-उत्कृष्ट कार्य पर 37 कार्मिको एंव समाज सेवियो का किया सम्मान, पंचायत समिति सभागार मे उपखंड स्तरीय समारोह का हुआ आयोजन।
पाली 16 अगस्त। पाली पंचायत समिति सभागार मे शुक्रवार को उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमे 37 जनो को उत्कृष्ट कार्य पर पाली प्रधान मोहनी पुखराज पटेल एवं उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर तहसीलदार कल्पेश जैन, विकास अधिकारी भगवान सिंह राठौड, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी आदि मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान – उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि इस मौके पर जब्बर सिंह राठौड, सत्यनारायण पारीक, खेमचंद शर्मा,मान सिंह,सुरेश कुमार व्यास,मनोज रांगी, अजीत सिंह, इन्द्रदास,जितेन्द्र पटवारी, इकबाल खान, प्रवीण कुमार,सुरेश कुमार, रामसिंह, कमलेश कुमार, जितेन्द्र चौधरी, विक्रमजीत सिंह, शक्ति सिंह, मोतीलाल,उदाराम पटेल, हिराराम शर्मा, पंकज कुमार नवल, ईश्वर बंजारा,रमेश कुमार, मीनाक्षी वागोरिया, प्रियंका वर्मा, रणजीत सिंह राठौड,भवानी सिंह राठौड,राकेश सैन,डा.अमित सारस्वत, कीर्ति जाट,श्रवण कुमार,देवराज जाखड, रीना मेवाडा, कविता कुमारी,बाबुलाल एवं जगदीश माली को सम्मानित किया गया।