
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो बेटियों की 22 साल की मां का शव घर में बने कमरे में फंदे पर लटका मिला। पति तुरंत उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता ने यह कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार बांसवाड़ा के आला पृथ्वीगढ़ हाल पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडिया रोड गांधी नगर (न्यू प्रताप नगर) में प्रदीप कुमार अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। और मजदूरी कर परिवार चलाता था। 15 अगस्त को छुट्टी होने के चलते वह घर पर ही था। शाम करीब चार बजे कमरे में जाकर सो गया। शाम को खाना खाने उठा तो दूसरे कमरे में सो रही पत्नी को उठाने के लिए गया। तो देखा कि उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई है। तुरंत उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।दो बेटियों के सिर से उठा मां का साया
मृतका के 2 और 5 साल की दो बेटियां है।
विवाहिता की मौत के बाद दो मासूम बेटियां के सिर से मां का साया उठ गया। पत्नी की अकाल मौत से उसके पति और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाला था। मृतका के रो रहे बच्चों को पड़ोसियों ने संभाला। और उसके पति को सांत्वना दी।