
PALI SIROHI ONLINE
पाली में विहिप का विशाल हिंदू सम्मेलन का बाली में हुआ हिंदू शंखनाद
बाली प्रखंड के प्रांत,विभाग , जिला ,प्रखंड.खंड स्तर के पदाधिकारियो, कार्यकर्ता, दुर्गावाहिनी,मातृशक्ति पाली मे 21 सितम्बर 2025 को विशाल हिंदू सम्मेलन हिन्दू शंखनाद का आयोजन निमित दिनांक 15 अगस्त 2025 को बाली प्रखंड से श्रीफल पूजन के बाद
श्रीफल बाली प्रखंड के खंडो मे वितरण किये गए
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता खेता राम जी सुथार एवं रतनपुरी श्रीसेला जिला मंत्री रहें बैठक शाम 4 बजे हनुमान जी मन्दिर पुराना पुलिस थाने के पास हाई स्कूल के सामने बाली में सम्पन्न हुई। जिला मंत्री रतनपुरी ने बताया कि बैठक में बाली प्रखंड के सभी खंडों में मंत्रोपचार के साथ श्री फल वितरण किए गए।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा, नरेन्द्र परमार, थान सिंह राव, शैतान पूरी, कांतिलाल सुथार, गोरधन सिंह राव, नंदू मेवाड़ा, महेंद्र शर्मा, महेश ओझा, मूलचंद गर्ग, लक्ष्मण पालीवाल, करण सिसोदिया, अमित देवगन,शंकर माली, मनोहर सिंह राजपुरोहित सहित खंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विशाल हिंदू सम्मेलन निमित बाली नगर संयोजक मनोहर सिंह राजपुरोहित एवं सह संयोजक महेश ओझा की घोषणा मंत्री रतन पूरी ने की। श्री फल ढोल नगाड़ों के साथ बाली बैठक स्थल से सभी खंडों में भेजे गए। बैठक में 60 सदस्य उपस्थित रहे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान