
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर | सांचौर पुलिस ने बुधवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14.646 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। साथ ही आरोपी प्रदीप उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के खेत में दबिश दी। मौके पर बाजरे की फसल के बीच डोडा पोस्त छिपाकर रखा मिला। जिसे जब्त कर लिया।
साथ ही मौके से सांकड़ निवासी प्रदीप उर्फ पप्पू पुत्र जयकिशन विश्नोई के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।