
79 वां स्वतंत्रा दिवस समारोह रानी पृथ्वीराज नवलाजी रा . उ . मा. विद्यालय मे आयोजीत हुआ
नगराज वैष्णव
रानी 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस समारोह हायर सैकन्डरी स्कुल के पिछे मैदान मे आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती शिवा जोशी , उपखण्ड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट तथा भरत राठौड रानी चैयर मेन , उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, की अध्यक्षता मे ध्वजारोहण किया गया ! समय 9 बजे मार्क पास्त , धवज सलामी, रानी पूलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर तथा सलामी दि गई , विभिन स्कुलो के सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये गये ! रानी धर्म वीर मैदान स्कुल ने सांस्कृतिक शानदार बाल कलाकार कृष्ण की भूमीका का मन मोहक गायन व नृत्य प्रस्तुत किया, रानी महावीर स्कुल ने आपरेशन सिंदूर पर शानदार नाटक का गायन के रूप मे मन मोहक दृष्य प्रस्तुत किया ! 60 कर्मचारी , मेघावी छात्र छात्राए , आंगनवाडी, शिक्षा विभाग , नगरपालिका, तहसील, पंचायत समिति, हास्पीटल, पत्रकार, पार्षद, सफाई कर्मचारी को भी समानीत किया प्रस्सती पत्र तथा मोमेटो देकर समानीत किया, ईनाम उपहार हार की लगी झडी, सभी सरकारी तथा प्राईवेट स्कूलो ने सांस्कृतिक प्रोग्राम मे भाग लिया एक से एक बडकर नृत्य, नाटक, संगीत, देशभक्ती गित पर देश भी के मे रंग गया माहोल, पत्रकार नगराज वैष्णव, पार्षद पदम सिंह , निलेश नागौरी को उपखण्ड स्तर पर समानीत किया गया ! केसाराम के प्रतिनिधि के रूप मे जयन्तिलाल वैष्णव का स्वागत किया , ईयो सुदर्शन जांगु , एस डि एम शिवा जोशी , रानी चैयर मेन भरत राठोड तथा उपाध्यक्ष डालचंद चौहान का साफा पहना कर किया स्वागत , मुकेश राठौड , शम्भुसिंह, तरुण खार वल, विकास अधिकारी नारायण सिह , शंकर सिंह , हरीश गहलोत , इलियाश चढवा , अकरम खा , यशपाल सिंह , बशरू दिन, नगराज पंवार, रानी एस डि एम शिवा जोशी ने सम्बोधित किया, तथा मतदान के लिए शपथ के बाद कार्य करम पूर्ण हुआ ! उप खण्ड पर रानी चैयमेन भरत राठौड , एस डि एम शिवा जोशी तथा रानी नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने सभी को सम्मानित किया ! मंच संचालन घिसाराम चौधरी , ताज मोहम्मद , गजेन्द्र मिना रानी !
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान