
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 32 साल के युवक ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी और बच्चे रक्षाबंधन पर पीहर गए हुए थे। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को मृतक का शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के दयालपुरा गांव हाल मंडिया रोड गांधी नगर निवासी महेंद्र पुत्र भंवरलाल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी बच्चों को लेकर रक्षाबंधन पर पीहर गई हुई थी। पीछे मंगलवार देर शाम को महेंद्र ने किराए के घर में फंदा लगा लिया।
इसकी जानकारी होने पर परिजन और परिचित मौके पर पहुंचे उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।