
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली। कांगड़ी और चामुडेरी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर श्रीसेला पंचायत में शामिल किए जाने का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि चामुडेरी गांव श्रीसेला से 9 किलोमीटर और कांगड़ी गांव 11 किलोमीटर दूर है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। उन्होंने मांग की कि इन गांवों को पूर्व की धणी पंचायत में ही रखा जाए।
भारतसिंह मेड़तिया कांगड़ी के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने हिरानाड़ी से हो रहे अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना था कि ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना नाड़ी से मिट्टी निकाली जा रही है, जिससे बने गहरे गड्डों में पानी पीने आए मवेशी फंस जाते हैं और उनकी जान को खतरा हो रहा है।
ग्रामीणों ने गांव में हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की। एसडीएम ने समस्याएं सुनकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रतापसिंह, सोहनसिंह, मांगीलाल, दीपाराम, दुर्गादान, कीकाराम, प्रकाश कुमार, बगदाराम, अचलाराम, घीसुलाल, नरिगाराम, वगताराम, फूलाराम, ओबाराम, सोनाराम, सविता, विमला, मंजू, कंचन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।