
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक गौर कुंडा माताजी मंदिर से बदमाशों ने चांदी का छत्र और 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। रात में दान पात्र तोड़ने की आवाज सुनकर पास रहने वाले तेजा और मुकेश जाग गए। उन्होंने मंदिर के गेट पर टॉर्च की रोशनी से देखा तो 5 से 6 चोर नजर आए।
इसकी भनक लगते ही चोर दीवार फांदकर नदी के रास्ते तुरंत फरार हो गए। तेजा और मुकेश सहित अन्य युवकों ने उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे। सुबह जब ग्रामीण और पुजारी मंदिर पहुंचे तो पता लगा चोर मंदिर में करीब एक किलो चांदी के छत्र और दान पेटी तोड़ते हुए नकदी चुरा ले गए
मामले में मंदिर कमेटी की ओर से थानाधिकारी कोटड़ा को अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इधर, घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। मंदिर में सीसीटीवी नहीं है। ऐसे में मंदिर की तरफ आने वाले आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

