
PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड सीरवी समाज की आम बैठक 14 अगस्त को कल गुरुवार को सुबह 10 बजे से बैठक समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग के सान्निध्य में समाज की आम बैठक।
गत दिनों पुर्व बैठक में समाज की सभी संस्थाएं समितियों को भंग निरस्त कर दिया गया।
अब नये संविधान नवी संस्था समिति का नया नाम सीरवी क्षत्रिय विकास समिति नामांकरण रखा गया है।
कल 14 अगस्त को सीरवी समाज की नवी संस्था समिति कि नवी कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव प्रतिक्रिया ठीक 10 बजे से आईमाताजी मंन्दिर प्रांगण मे शुरू होगी।
समाज के कोटवाल, जमादारी ने बाली सीरवी समाज के समस्त सदस्यगणो महानुभावों को समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया।
यह जानकारी सीरवी समाज के निवर्तमान मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


