
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-इस साल राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की मेजबानी का गौरव जोधपुर को मिला है, जिससे पूरा शहर उत्साहित है। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए 14 अगस्त की शाम पाल रोड पर स्थित सम्राट अशोक उद्यान में एक भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि यह समारोह न केवल जोधपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने का मौका देगा, बल्कि शहर को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान भी दिलाएगा। जोधपुर के लिए गर्व के इसी बड़े आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रहे, इसके लिए अशोक उद्यान में 13 व 14 अगस्त को आमजन की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा प्रशासन को इस बात का अहसास है कि यह उद्यान शहरवासियों के लिए सुबह-शाम घूमने और टहलने का एक अहम ठिकाना है। उन्होंने इस असुविधा के लिए नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “यह कदम राज्य स्तरीय कार्यक्रम की गरिमा और सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है और हमें विश्वास है कि जोधपुरवासी इस राष्ट्रीय गौरव के क्षण में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।’आइए, मिलकर बढ़ाएं कार्यक्रम की शोभा
कलेक्टर अग्रवाल ने सभी जोधपुरवासियों से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा, “यह जोधपुर की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने वाला अवसर है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि 14 अगस्त की शाम को बड़ी संख्या में सम्राट अशोक उद्यान पहुँचकर इस सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा बनें, और हमारे शहर को मिले इस सम्मान को मिलकर सफल बनाएं।’