
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
उत्साह के साथ मनाया अखंड सौभाग्य कजली तीज का पर्व
तखतगढ 12 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र एवं तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मंगलवार को विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने अखंड सौभाग्य कजली तीज का पर्व उत्साह के साथ मनाया। सुहागिन महिलाओं ने रात 9:17 बजे चांद के अर्घ्य देकर व्रत का पारणा खोला। ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि तृतीया मिश्रित चतुर्थी को ही व्रत ग्राह्य माना है।ऐसे में सातुड़ी तीज इस बार 12 अगस्त मंगलवार को मनाई गया और इसी दिन चतुर्थी व्रत रखा। सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को नीमड़ी व तलाई का पूजन कर तीज माता की चतुर्थी का व्रत रखने वाली चौथ माता की कथा का श्रवण किया। कथा श्रवण के बाद रात 9 बजकर 17 मिनिट के बाद चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देकर व्रत का पारणा खोला। मान्यता के अनुसार जौ, चने, चावल और गेंहूं के सत्तू बनाए। शिव-पार्वती -गणेश व चंद्रमा की पूजा करने के बाद उपवास खोला। मिट्टी से तलाई बनाकर उसमे पानी व दूध भरकर नीमड़ी की डाली रोपकर पूजा कर तीज माता की कहानी सुनी। तीज माता के सत्तू का भोग लगाकर सास को बायना देकर बड़े बुजुर्गो के पैर छुकर आशीर्वाद लेकर पति के हाथो सतू का प्रसाद लेकर व्रत का पारणा खोला।


