
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की घासा थाना पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को मंगलवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया- एक दिन पहले 10 अगस्त को रात में सूचना मिली थी कि विजनवास गांव में बाबूलाल भील से उसके बेटे ने मारपीट कर दी थी। डंडे से मारपीट के बाद बाबूलाल के सिर में गहरी चोट लगी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आंगन में खून के निशान मिले। परिजन घायल को घासा सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पुत्र ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पिता ने सुबह पैसे देने को कहा था
बाबूलाल (58) के भाई हीरालाल ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसके मकान के पास ही बड़े भाई बाबूलाल भील का मकान है। रविवार रात करीब 10 बजे बाबूलाल का बेटा किशनलाल (35) अपने पिता से बेची गई जमीन के पैसे खाते से निकलवाकर देने को कह रहा था। इस पर बाबूलाल ने उससे कहा- वह सुबह बैंक से रुपए निकालकर दे देगा।
किशनलाल नहीं माना, वह रात को ही रुपए लेने के लिए अड़ा रहा। नाराज किशनलाल ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से बाबूलाल आंगन में गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत घासा के सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।