
PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-पामेरा ग्राम पंचायत में अनोप स्वामी महाराज का वार्षिक मेले का आयोजन किया। मेले में सिरोही, जालोर, पाली व गुजरात से भी भक्त भाविकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पहले आरती कर मेले के शुभारंभ किया और रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसके बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर छत्तर सिंह परमार, चेतन माली, बाबा राम चौधरी, निमाराम, चताजी, लालाराम गरासिया, देवाराम चौधरी व चेलाराम हीरागर सहित ग्रामीण मौजूद थे।