
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर- नेतरा व सिंदरू के बीच एनएच पर सोमवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। 2 घायल हो गए। एएसआई रामसिंह ने बताया कि सिरियारी थाना क्षेत्र के सेखावास निवासी चुत्रीलाल मेघवाल (60) व रानी-वेनपुरा निवासी हीरालाल पुत्र जसाराम मेघवाल व तखतगढ़ क्षेत्र के अनोपपुरा निवासी रगाराम पुत्र नेनाराम बाइक से वेनपुरा की ओर जा रहे थे। जांभाणी व न्यू जांभाणी होटल के बीच हादसा हो गया। चुत्रीलाल की मौके पर मौत हो गई।


