
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-नई दिल्ली में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद लुंबाराम चौधरी ने इजराइल के राजदूत रूवेन अज़ार से मुलाकात की। इस दौरान इजराइली दूतावास की प्रथम सचिव सारा यनोवस्की भी मौजूद रहीं।
बैठक में जालोर-सिरोही क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। इजराइली तकनीक और विशेषज्ञता के माध्यम से कई क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशी गईं। इनमें कृषि विज्ञान, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा, डेयरी उद्योग और पर्यटन शामिल हैं।
सांसद चौधरी ने अपनी 2008 की इजराइल यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्होंने इजराइली कृषि मॉडल, सिंचाई तकनीक और जल प्रबंधन प्रणालियों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया था। चौधरी ने कहा कि इजराइल ने कठिन परिस्थितियों में जल प्रबंधन और कृषि में जो नवाचार किए हैं, वे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने जालोर-सिरोही में ऐसी तकनीकों को लाने की इच्छा जताई। इससे किसानों और स्थानीय निवासियों को सीधा लाभ मिल सकेगा।
राजदूत रूवेन अज़ार ने दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग की सराहना की। उन्होंने भविष्य में जमीनी स्तर पर परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में सहयोग का आश्वासन दिया।