
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोने के गहनों को लेकर भाई-बहन के बीच चल रहा विवाद पुलिस तक पहुंच गया। पीड़ित बहन ने भाई पर गहने हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। मामला पुलिस तक पहुंचा। कालिका पेट्रोलिंग टीम ने महिला के भाई को बुलाया। दोनों को आमने-सामने कर मामला सुलझाया और पीड़िता को राहत दी।
दरअसल पाली शहर के मिलगेट क्षेत्र में रहने वाली उर्मिला के पति की एक साल पहले तबीयत खराब हो गई थी। उसने अपने भाई से मदद मांगी लेकिन उसके पास भी रुपए नहीं थे। ऐसे में अपनी दो सोने की अंगूठियां भाई के दस्तावेजों के साथ गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया और पति का उपचार करवाया। महिला के सास ने जब अंगूठियों के बारे में पूछा तो पीड़ित महिला ने सारी कहानी बता दी। इस पर उसने सोने की अंगूठियां छुड़ाकर लाने के लिए बोला। पीड़िता अपने भाई सत्यनारायण के पास पहुंची और बोली कि वे सोने की दोनों अंगूठियां वापस चाहिए इस पर उसने बताया कि ब्याज सहित 23 हजार रुपए देने होंगे तब अंगूठियां मिलेगी। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। पीड़ित महिला लेबर कॉलोनी स्थित महिला अधिकारिता विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट राजश्री चौहान से मिली सारी कहानी बताई। इस पर उन्होंने मामला पुलिस को रेफर किया। कालिका पेट्रोलिंग टीम की कॉन्स्टेबल भजना और संगीता ने पीड़िता के भाई को हॉस्पिटल चौकी बुलाया। दोनों को आमने-सामने किया। ब्याज के रुपए को लेकर पीड़िता के भाई सत्यनारायण ने कहा कि सोने की दोनों अंगूठियां पर 19 हजार रुपए लाकर उसने बहन को दिए थे। अब एक साल होने को आया है और ब्याज सहित 23 हजार रुपए देने है। जबकि पीड़िता 19 हजार रुपए ही देने को तैयार हुई। लेकिन आखिरकार समझाइश के बाद वह पूरे 23 हजार रुपए देने को तैयार हुई तब उसे सोने की दोनों अंगुलियां देकर घर रवाना किया। भाई बहन का यह मामला सुलझने पर कालिका पेट्रोलिंग टीम ने भी राहत की सांस ली।