
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मोहमद
सिरोही-पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश। एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार। चोरी की 10 मोटरसाईकिलें की बरामद ।डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबूरोड शहर के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 10 मोटरसाईकिले बरामद की।
घटना का विवरणः- दिनांक 10.08.2025 को प्रार्थी शंकर पुत्र कसनाराम जाति ग्रासिया उम्र 21 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी घोडा नेरी देलदर पुलिस थाना आबूरोङ सदर जिला सिरोही ने एक लिखित रिपोर्ट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश की कि मेरी मोटर साईकिल नं. आरजे-38-एसबी-8434 हिरो स्पेलन्डर प्लस दिनांक 04.08.2025 को काम से घर वापिस जाते वक्त हाईवे पर वीर बावजी मंदिर में दर्शन करने के लिये खडी कर गया था दर्शन करने के बाद तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल दिखाई नहीं दी। मेरी मोटरसाईकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 245/10.08.2025 मामला धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसधान घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरों पर तकनीकी साक्ष्य के आधार एवं मुखबिर की सुचनानुसार गठित टीम द्वारा कठिन मेहनत, लगन व तकनिकी आधार पर आसूचना सकलित कर घटना में शरीक मुल्जिम को दौराने नाकाबन्दी मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर बाद पुछताछ के दिनाक 04.08.2025 को हाईवे पर वीर बावजी मंदिर में दर्शन करने के लिये खडी चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया तथा इसी मुकदमे के अनुसधान के दौरान मुलजिम की ईत्तला अनुसार उनके कब्जे से 09 अन्य मोटरसाईकिल चोरी की या किसी आपराधिक प्रकरणो में मतलुब होने का सन्देह होने से बरामद कर थाना परिसर में खडी करवाई है। बरामद की गई मोटरसाईकिलों में 03 हिरो एचएफ डीलक्स व 05 हिरो स्पलेण्डर प्लस व 01 हिरो होण्डा पेशन प्रो मोटरसाईकिल है। बरामद 09 मोटरसाईकिलों के संबंध में पृथक से धारा 106 बीएनएसएस के तहत जाचं शुरू की गई।
तरीका वारदातः मुल्जिम गुजरात का रहने वाला है जो नजदीकी शहर व आस-पास के गांव में घुमता रहता है और अधिकतर हिरो / होण्डा कम्पनी की अच्छी मोटरसाईकिलों को देखकर मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक खोलकर चोरी कर भाग जाता है जो अपने सुविधानुसार मोटरसाईकिलों को छिपाकर रखता है और कोई ग्राहक मिलते ही तुरन्त सस्ते भाव में बेच देता है व मुल्जिम के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी के गुजरात के विभिन्न थानो मे प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार मुल्जिमः-अरविन्द कुमार पुत्र जयंतीलाल व्यास जाति ब्राहमण उम्र 56 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी सुधार वास लुणवा तहसील खेरालू पुलिस थाना खेरालू जिला महेसाणा।
पुलिस टीमः-
1 श्रवणसिह सउनि पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 श्रवण कानि न. 538 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
3 ओमप्रकाश कानि न. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
4 बद्रीनाथ कानि नं 766 पुलिस थाना आबूरोड शहर।


