
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ -नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने सोमवार को नायब तहसीलदार का पदभार संभाला। वे बाड़मेर जिले के सेड़वा से स्थानांतरित होकर आए हैं। – नायब तहसीलदार बबेरवाल पूर्व में पाली में सेवाएं दे चुके है। पदभार संभालने समय पूर्व उप जिला प्रमुख
नवलकिशोर, आरआई कन्हैयालाल, पटवारी रमेश चौधरी, एडवोकेट पुखराज, मांगीलाल देवासी, तुलसाराम मेघवाल, जवानाराम चौधरी ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद नायब तहसीलदार ने तखतगढ़ उप तहसील भवन एवं पटवार भवन के बारे में ली जानकारी।


